Wednesday, December 16, 2020

Covid-19: U.S. and Pfizer Discuss Deal for Tens of Millions More Vaccine Doses Next Year

California orders more body bags and mobile morgues as deaths surge. The F.D.A. is likely to approve the Moderna vaccine this week. A snowstorm in the Northeast threatens to snarl vaccine deliveries.



 partner, BioNTech. Pfizer agreed this summer to provide the United States with 100 million doses by the end of March, enough to inoculate 50 million people since its vaccine requires two shots.

The Pfizer vaccine is one of only two so far that have been proved to work. The Trump administration has locked in only enough doses of the two vaccines — the other, produced by Moderna, is on track to receive emergency authorization from the Food and Drug Administration this week — to cover 150 million people by the end of June, or less than half the nation.

The administration recently asked Pfizer to sell it enough doses to cover an additional 50 million Americans, but Pfizer said it had already found customers around the world for all the doses it can produce until around the middle of next year.

In recent days, however, Pfizer has indicated that it would be able to manufacture more doses if the administration orders the company’s suppliers to prioritize its purchase requests. The two sides are now negotiating a contract under which Pfizer would provide tens of millions more doses from April to the end of June.

According to one person familiar with the situation, Pfizer asked for that favored status with suppliers months ago. But before it was clear which vaccine trials would succeed, Trump administration officials were apparently worried about hindering other vaccine makers that had accepted billions of dollars in federal subsidies. Federal officials worked to prioritize orders for manufacturing supplies from those firms, including Moderna.

It is unclear whether the government’s concerns about squeezing the supply chain have now faded, or whether its interest in securing more of Pfizer’s vaccine has simply grown. Pfizer announced in November that clinical trials had shown that its vaccine was about 95 percent effective, and the firm was the first to win approval from the F.D.A. for emergency use of its vaccine.

After the company signed a contract last July pledging to sell the United States 100 million doses by the end of March, Pfizer officials suggested at least twice that the Trump administration reserve more doses, but were turned down, according to people familiar with the situation.

Alex M. Azar II, the secretary of health and human services, told “PBS News Hour” on Monday that in early October, the government resumed negotiations with Pfizer about delivering more doses. But he said Pfizer “resisted giving us any date by which they would do it.”

Moderna, a small Massachusetts-based firm that developed a similar vaccine, agreed last summer to provide the United States with 100 million doses by the end of March. It has now pledged to sell another 100 million doses by the end of June.

Sharon LaFraniereKatie Thomas and 

Friday, August 7, 2020

अजब-गजब: एक ऐसा आइलैंड जहां चलता है सांपों का राज, यहां जाने वाला जिंदा वापस नहीं आता

                                         Apni City News

Apni City News Breaking News, Local & World News Today




डिजिटल डेस्क। दुनियाभर में कई जगह ऐसी हैं जो रोमांच, रहस्य और अजूबों से भरी हुई हैं। कई जगह ऐसी हैं, जहां प्रकृति की खूबसूरती देखने को मिलती है, तो वहीं कई जगह ऐसी भी हैं जो जोखिमों से भरी हुई हैं। क्या आपने कभी ऐसी जगहों के बारे में सुना है, जहां इंसानों का नहीं बल्कि सांपों का राज चलता है। अगर नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाना खतरों से खाली नहीं है। इस जगह पर इतने सांप रहते हैं कि, अगर कोई इंसान वहां गलती से भी चला जाए, तो उसके जिंदा वापस आने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।



दरअसल, यह खतरनाक जगह ब्राजील में है, जिसे 'स्नेक आइलैंड' के नाम से जाना जाता है। इस आइलैंड का वास्तविक नाम 'इलाहा दा क्यूइमादा' है। वैसे दूर से तो देखने में यह आइलैंड काफी खूबसूरत लगता है, लेकिन आपको जानकर यह हैरानी होगी कि दुनिया के सबसे खतरनाक सांप इसी आइलैंड पर पाए जाते हैं। स्नेक आइलैंड में वाइपर प्रजाति के भी सांप मिलते हैं। इस प्रजाति के सांपों के पास उड़ने की भी क्षमता होती है। कहते हैं कि इन सांपों का जहर इतना खतरनाक होता है कि इंसान का मांस तक गला देता है।



इस आइलैंड पर अलग-अलग प्रजाति के 4000 से भी ज्यादा सांप हैं। ब्राजीलियन नेवी ने आम इंसानों का इस जगह पर जाना प्रतिबंधित कर रखा है। इस आइलैंड पर केवल सांप से जुड़े विशेषज्ञों को ही शोध के लिए जाने की अनुमति है। हालांकि, वो भी केवल तटीय इलाके में ही शोध करके लौट आते हैं। आइलैंड के ज्यादा अंदर जाने की हिम्मत उनकी भी नहीं होती। हालांकि चोरी-छुपे कुछ शिकारी भी इस आइलैंड पर जाकर अवैध रूप से सांपों को पकड़ते हैं और उन्हें बेच देते हैं। यहां मिलने वाले गोल्डेन लांसहेड वाइपर की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 18 लाख रुपए है।

महात्मा गांधी अब ब्रिटेन के सिक्कों पर भी नज़र आएंगे

                                                 Apni City News

Apni City News Breaking News, Local & World News Today




ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने उस अभियान का समर्थन किया है जिसमें ब्रिटेन की विविधता का जश्न मनाने के लिए काले और अल्‍पसंख्‍यक नस्‍लों के लोगों (BAME) को ब्रितानी सिक्कों पर दिखाने की बात की जा रही है.

बीबीसी को मिली जानकारी के अनुसार अश्वेत लोगों के योगदान और सफलता को याद करने के क्रम में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर भी ब्रितानी सिक्के पर नज़र आएगी.

ब्रिटेन के वित्त मंत्रालय ने बीबीसी को मेल के ज़रिए दिए गए अपने बयान में कहा है, "द रॉयल मिंट एटवाइज़री कमेटी गांधी को याद करने के लिए एक सिक्का जारी करने का विचार कर रही है."

द रॉयल मिंट एटवाइज़री कमेटी ब्रिटेन में सिक्‍कों के डिज़ाइन और उनके व‍िषयवस्‍तु पर सलाह देने वाली एक स्वतंत्र कमेटी है जिसमें इसके जानकार और विशेषज्ञ सदस्य होते हैं.

उन्होंने आगे कहा, "ब्रिटेन के वित्त मंत्री इस बात को लेकर बहुत इच्छुक हैं कि हमारे सिक्के पिछली पीढ़ी के उन लोगों के काम को दर्शाएं जिन्होंने इस देश की और राष्ट्रमंडल देशों की सेवा की है."


Add caption


वित्त मंत्री ऋषि सुनक भारतीय मूल के ब्रितानी नागरिक हैं और भारत की जानी मानी आईटी कंपनी इनफ़ोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं.

लेकिन यह पहली बार नहीं है जब ब्रितानी सिक्के पर महात्मा गांधी की तस्वीर डालने की बात हो रही है. पूर्व वित्त मंत्री साजिद जावेद ने भी पिछले साल द रॉयल मिंट को कहा था कि महात्मा गांधी के जन्म के 150वीं सालगिरह के जश्न के मौक़े पर एक सिक्का जारी करें

महात्मा गांधी के अलावा ब्रितानी सिक्कों पर जिनकी तस्वीर लगाने की बात हो रही है उनमें भारतीय मूल की ब्रितानी जासूस नूर इनायत ख़ान और जमाइका मूल की ब्रितानी नर्स मेरी सिकोल हैं.

सुशांत सुसाइड केस:ईडी रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज कर रही है, भाई से 2 घंटे पूछताछ की; सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति को भी बुलाया

                                 Apni City News


                               Breaking News live Today







  • रिया चक्रवर्ती आज अपने भाई और पिता के साथ ईडी के ऑफिस पहुंचीं, पहले पूछताछ टालने की अपील की थी
  • ईडी यह पूछताछ मनी लॉन्ड्रिंग केस में कर रही है, उन पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करने का आरोप है

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिया चक्रवर्ती से मुंबई स्थित ऑफिस में पूछताछ कर रहा है। रिया अपने भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के साथ सुबह 11:30 बजे ईडी ऑफिस पहुंची थी। शोविक से करीब दो घंटे पूछताछ के बाद जाने दिया गया। ईडी यह पूछताछ मनी लॉन्ड्रिंग केस में कर रही है।

इससे पहले, रिया ने पूछताछ टालने की गुजारिश की थी, जिसे ठुकरा दिया गया था। रिया ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर फैसला आने तक उनके बयान न लिए जाएं। ईडी ने सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी भी बुलाया है। सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से 8 अगस्त को पूछताछ की जाएगी। उधर, रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर पटना में उनके खिलाफ दर्ज किया गया केस मुंबई ट्रांसफर करने की गुजारिश की है। रिया पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करने का आरोप है।

इस तरह के सवाल पूछ सकती है ईडी

1. आपके परिवार के लोग क्या व्यवसाय करते हैं। आपका और परिवार का सोर्स ऑफ इनकम क्या है। आय कितनी है?

2. आप कितनी कंपनियों में डायरेक्टर हैं और आपके परिवार की इन कंपनियों में कोई हिस्सेदारी है?

3. रिया की कंपनियों के टर्नओवर और उनकी फिल्मों की कमाई को लेकर भी ईडी पूछताछ कर सकती है?

4. ईडी उनसे बैंक खातों की डिटेल और कितने बैंकों में उनके कितने पैसे जमा हैं, इन जुड़े दस्तावेज मांग सकती है।

5. आपके नाम पर कितनी संपत्ति है और कहां-कहां पर यह संपत्तियां हैं? क्या इन संपत्तियों में सुशांत सिंह राजपूत का पैसा लगा है?

6.क्या आप सुशांत के आर्थिक मामलों की देखरेख पूरी तरह से करती थी या उनके कुछ पैसों को मैनेज करती थी? क्या इसके लिए आपने किसी फाइनेंशियल फर्म या किसी सीए का सहारा लिया था?

7.आप किस हक से सुशांत के खातों को ऑपरेट कर रही थी? क्या सुशांत ने लिखित में या मौखिक रूप में आपसे अपने खाते ऑपरेट करने की मंजूरी दी थी?


बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया

उधर, बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। इसमें कहा गया है इस मामले में बिहार में केस दर्ज किया जाना कहीं से गलत नहीं है। अपराध की जानकारी मिलती है तो पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी ही पड़ती है। मुंबई पुलिस ने हमारा सहयोग नहीं किया, लेकिन हमने पाया कि इसके तार मुंबई ही नहीं, पूरे देश से जुड़े हैं।

हलफनामे में यह भी कहा गया कि इस केस में बिहार पुलिस जांच नहीं कर पा रही, इसलिए इसे सीबीआई को सौंपने की केंद्र से गुजारिश की गई। अब सीबीआई ने केस अपने हाथ में ले लिया है तो रिया की याचिका पर सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में 5 अगस्त को सुनवाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से 3 दिन में जवाब मांगा था।

पटना एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने आजाद किया

उधर,बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने पटना एसपी विनय तिवारी को शुक्रवार को क्वारैंटाइन से आजाद कर दिया है। वे आज पटना रवाना हो सकते हैं। उन्हें बीएमसी ने रविवार को जोगेश्वरी के एक गेस्ट हाउस में क्वारैंटाइन किया था। उनके हाथ पर क्वारैंटाइन सील भी लगाई गई थी। उनकी रिहाई के दौरान बीएमसी की ओर से बताया गया कि वे लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए लोगों से पूछताछ कर सकते हैं।

पटना के आईजी ने बीएमसी कमिश्नर को लिखा था पत्र

इससे पहले पटना के आईजी ने 3 अगस्त को बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को एक पत्र लिखकर लॉकडाउन नियम में छूट की गुजारिश की थी और एसपी विनय तिवारी को छोड़ने को कहा था। बीएमसी ने इस मांग को ठुकराते हुए एक पत्र जारी किया था। जिसके बाद बिहार के डीजीपी ने बीएमसी के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाए थे।

सीबीआई ने भी दर्ज किया है केस

इस बीच, गुरुवार को सीबीआई ने सुशांत केस में 6 आरोपियों और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, उनके बिजनेस मैनेजर सेमुअल मिरांडा, पर्सनल मैनेजर श्रुति मोदी और अन्य शामिल हैं।


Sunday, August 2, 2020

राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2020

आंगनवाड़ी भर्ती महिला एंड बाल विकास विभाग जालौर राजस्थान



जालौर जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर सवीकत्  आंगनवाड़ी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता सहायिका एवं आशा सहयोगिनी मानदेय आधारित रिक्त पदों हेतु मानदेय सेवा की इच्छुक वह योग्य महिलाओं से निर्धारित फार्म में आवेदन विपरीत प्रकाशन के 15 दिवस के भीतर संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में व्यवीतस रजिस्टर्ड डाक से आमंत्रित किए जाते हैं 
परियोजनावार लिक विवरण निम्नलिखित है
  
1.आहोर  (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  4) 
 ( मिनी कार्यकर्ता  1) 
 ( सहायिका 5 ) ( आशा सहयोगिनी 4) 

2.जालौर  (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  10 ) 
 ( मिनी कार्यकर्ता  3)  ( सहायिका 19 ) ( आशा सहयोगिनी30 ) 

3. सायला  (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  21) 
 ( मिनी कार्यकर्ता  5)  ( सहायिका 21 ) ( आशा सहयोगिनी 53) 

4. रानीवाड़ा  (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 4) 

 ( मिनी कार्यकर्ता  1)  ( सहायिका 13 ) ( आशा सहयोगिनी 36) 

5. सांचौर (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  11) 
 ( मिनी कार्यकर्ता  4)  ( सहायिका 33 ) ( आशा सहयोगिनी 51) 

6. चितलवाना  (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 8) 
 ( मिनी कार्यकर्ता  7)  ( सहायिका 17 ) ( आशा सहयोगिनी 28) 

7. भीनमाल (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  4) 
 ( मिनी कार्यकर्ता 3)  ( सहायिका 11 ) ( आशा सहयोगिनी 40) 

8. जसवंतपुरा  (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  23) 
 ( मिनी कार्यकर्ता  1)  ( सहायिका 19 ) ( आशा सहयोगिनी 67) 


रिक्त पदों की केंद्रवार पदभार सूचना तथा वीस्तर विज्ञापन इस कार्यालय के अंधी अधीनस्था संबंधित परियोजना कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर देखी जा सकती हैं रिक्त पदों के संबंध में चयन प्रक्रिया आवेदन पारूप आदि के संबंध में वासित सूचना संबंधित परियोजना कार्यालय अथवा विभागीय वेबसाइट   hh/wcd.rajasthan.gov.in 
इस वेबसाइट पर जाएं




आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे उम्मीदवारों को नीचे दिए गए पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा। इसके लिए आवेदन करने से पहले सभी पात्रता मानदंडों की जांच करें। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी विवरणों की जांच करने के लिए विभाग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना को भी चेक कर ले।

  • आवेदन-कर्ता जिस ग्राम पंचायत के लिए आवेदन कर रहा है उस ग्राम पंचायत का स्थानीय निवासी होना चाहिए. 

राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2020-2021 के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है।

  • अधिकतम शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकतालिका या प्रमाण पत्र. (Educational Certificates)
  • सेकेंडरी की अंक तालिका या प्रमाण पत्र. (10th Marksheet and Certificates)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र/ मतदाता पहचान पत्र/ राशन कार्ड / आधार कार्ड.
  • विधवा /परित्यक्ता /तलाकशुदा प्रमाण पत्र.
  • RSCIT का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र विशेष योग्यता हेतु (If required)
  • कार्यानुभव प्रमाण पत्र (सहायिका /आशा सहयोगिनी / साथिन के रूप में 1 वर्ष का कार्यानुभव)/ ज्योति योजना लाभार्थी होने का प्रमाण पत्र.
  • अनुसूचित जाति / पिछड़ा वर्ग / अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड (केंद्र सरकार की सूची में सम्मिलित) एवं अन्य दस्तावेजों की प्रमाणित छायाप्रति अनिवार्य रूप से करें.

राजस्थान सरकार ने बच्चों के पोषण तथा महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकारी बयान के अनुसार इसके तहत अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 7000 हजार रुपये प्रतिमाह, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 5300 रुपये प्रतिमाह और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 4000 रुपये प्रतिमाह होगा।

आपको बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय केन्द्र सरकार और राज्य सरकार 60 अनुपात 40 के अनुपात में वहन करती हैं। लेकिन राज्य सरकार अपने अंश की हिस्सा राशि के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को 2400 रुपये, 1750 रुपये और 1700 रुपये अतिरिक्त राशि के रूप में प्रतिमाह दे रही है। अब इस अतिरिक्त राशि में क्रमशः 100 रुपये, 50 रूपए तथा 50 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है।  इस निर्णय से राज्य सरकार पर हर साल लगभग 10 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आयेगा।

Saturday, August 1, 2020

मेष राशिफल

                                                               आज का राशिफल

                                                                APNI CITY NEWS 

मेष 

चंद्र राशि के अनुसार


पॉजिटिव - अपने सभी कार्यों को बेहतरीन तरीके से पूरा करेंगे। जिससे आपकी छिपी हुई योग्यता व प्रतिभा सबके सामने आएगी। और मान-सम्मान भी बढ़ेगा। घर की सुख-सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में भी समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव - परंतु अपने क्रोध और जल्दबाजी वाले स्वभाव पर नियंत्रण रखें। आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के साथ भी कोई कहासुनी होने की आशंका है जिससे रिश्तो में कड़वाहट आएगी।
व्यवसाय - नवीन कार्य संबंधी आपने जो योजना बनाई है उस पर एकाग्र चित्त होकर काम करें। आमदनी में वृद्धि होगी तथा आय के नए स्रोत खुलेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए भी परिस्थितियां अनुकूल है।
लव - पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। साथ ही बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह परिवार पर बना रहेगा।
स्वास्थ्य - कुछ समय से चल रही सिर दर्द व माइग्रेन जैसी परेशानी से राहत मिलेगी। गर्मी से अपना बचाव करें।
भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 6


टैरो राशिफल

कार्ड - Ace of Swords

आज आपको कुछ समय से चली आ रही परेशानियों का हल मिलेगा। संसाधन और सहायता आसानी से मिलेगी। केवल अपने ईगो पर नियंत्रण रखें, नहीं तो इससे आपका नुकसान हो सकता है। सभी के लिए मन में विनम्रता की भावना रखें। बदलते समय में असमंजस के कारण मन में परेशानी रह सकती है किन्तु यह केवल एक फेज है जो जल्द ही समाप्त हो जाएगा। संयम से काम लें और अपना फोकस अपने काम और अपनी जिम्मेदारियों पर बनाएं रखें।
करियर- आपको अपने नए बॉस का साथ मिल सकता। आप महान सफलता के लिए सक्षम हैं।
लव - आप अपने दोस्त के लिए अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। वे तुम्हें वापस प्यार करेंगे।
हेल्थ - सेहत में परेशानी के कारण आप चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं।

लकी कलर - लाल
लकी नंबर - 9

अंक - 1


                          

                                            (जिनका जन्म 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है।)

मानसिक तनाव रह सकता है। अधिकारी वर्ग को ऑफिस में अधिक अनुकूलता रह सकती है। त्वचा रोग परेशान कर सकता है।

क्या करें- गणेश भगवान के देसी घी का दीपक कर दंडवत प्रणाम करें।

महत्वपूर्ण अंक- 5, महत्वपूर्ण रंग- हरा

आपके जन्मांक वाली हस्तियां : मुकेश अंबानी, राहुल गांधी, सुंदर पिचाई, रतन टाटा, अनुष्का शर्मा, रेखा, लता मंगेशकर, ऐश्वर्या राय, संजीव कपूर, सुनील गावस्कर।


कोरोनावायरस का आर्थिक असर:देश के 8 सबसे प्रमुख उद्योगों का उत्पादन जून में 15% गिरा, सीमेंट उद्योग में सबसे ज्यादा 33.8% गिरावट

                                       Breaking News Apni City News 
देश के 8 सबसे प्रमुख उद्योगों के उत्पादन में जून में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इन आठ उद्योगों को देश का कोर सेक्टर कहा जाता है। ये 8 उद्योग हैं कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफायनरी प्रोडक्ट्स, फर्टिलाइजर्स, स्टील, सीमेंट और बिजली। इनमें फर्टिलाइजर्स को छोड़कर बाकी सभी सात उद्योगों के उत्पादन में गिरावट आई।
एक साल पहले यानी जून 2019 में 8 प्रमुख उद्योगों के उत्पादन में 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक मई में कोर सेक्टर में 22 फीसदी गिरावट रही थी। अप्रैल-जून 2020, यानी, इस कारोबारी साल की पहली तिमाही में कोर सेक्टर के उत्पादन में 24.6 फीसदी की गिरावट आई है। अप्रैल-जून 2019 में कोर सेक्टर के उत्पादन में 3.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।
लॉकडाउन का अर्थव्यवस्था पर बेहद बुरा असर
इन आंंकड़ों का मतलब यह है कि कोरोनावायरस और लॉकडाउन का अर्थव्यवस्था पर बेहद बुरा असर पड़ा है। अकेले फर्टिलाइजर्स सेक्टर में तेजी दिख रही है। क्योंकि इस समय सिर्फ कृषि सेक्टर ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। लॉकडाउन के कारण एक और उद्योग धंधों को बंद करना पड़ा। दूसरी और मांग कम हो जाने के कारण भी उद्योगों को उत्पादन घटाना पड़ा। पिछले चार महीने का ग्राफ हालांकि यह भी बताता है कि आर्थिक हालात में लगातार सुधार हो रहा है।
8 उद्योगों का उत्पादन जून में इस प्रकार रहा
कोयला : -15.5%
कच्चा तेल : -6%
प्राकृतिक गैस : -12%
रिफाइनरी प्रोडक्ट्स : -8.9%
फर्टिलाइजर्स : +4.2%
स्टील : -33.8%
सीमेंट : -6.9%
बिजली : -11%








संपूर्ण कोर सेक्टर : -15%
जून के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी खराब रह सकते हैं
कोर सेक्टर का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 40.27 फीसदी योगदान होता है। कोर सेक्टर के उत्पादन में 15 फीसदी गिरावट को इस बात का संकेत माना जा सकता है कि जून के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी बेहद खराब रहने वाले होंगे। जून के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ अगस्त के दूसरे सप्ताह में जारी होंगे।
लॉकडाउन के बाद हर महीने कोर सेक्टर में गिरावट रही
कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद हर महीने कोर सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई। मार्च 2020 में कोर सेक्टर 8.6 फीसदी गिरा। अप्रैल में यह 37 फीसदी गिरा। मई में इसमें 22 फीसदी गिरावट आई थी। पूरे देश में 25 मार्च को लॉकडाउन लगा दिया गया था। कुछ राज्यों ने पहले ही लॉकडाउन लगा दिए थे।

Apni City News