आंगनवाड़ी भर्ती महिला एंड बाल विकास विभाग जालौर राजस्थान
जालौर जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर सवीकत् आंगनवाड़ी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता सहायिका एवं आशा सहयोगिनी मानदेय आधारित रिक्त पदों हेतु मानदेय सेवा की इच्छुक वह योग्य महिलाओं से निर्धारित फार्म में आवेदन विपरीत प्रकाशन के 15 दिवस के भीतर संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में व्यवीतस रजिस्टर्ड डाक से आमंत्रित किए जाते हैं
परियोजनावार लिक विवरण निम्नलिखित है
1.आहोर (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 4)
( मिनी कार्यकर्ता 1)
( सहायिका 5 ) ( आशा सहयोगिनी 4)
2.जालौर (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 10 )
( मिनी कार्यकर्ता 3) ( सहायिका 19 ) ( आशा सहयोगिनी30 )
3. सायला (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 21)
( मिनी कार्यकर्ता 5) ( सहायिका 21 ) ( आशा सहयोगिनी 53)
4. रानीवाड़ा (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 4)
( मिनी कार्यकर्ता 1) ( सहायिका 13 ) ( आशा सहयोगिनी 36)
5. सांचौर (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 11)
( मिनी कार्यकर्ता 4) ( सहायिका 33 ) ( आशा सहयोगिनी 51)
6. चितलवाना (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 8)
( मिनी कार्यकर्ता 7) ( सहायिका 17 ) ( आशा सहयोगिनी 28)
7. भीनमाल (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 4)
( मिनी कार्यकर्ता 3) ( सहायिका 11 ) ( आशा सहयोगिनी 40)
8. जसवंतपुरा (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 23)
( मिनी कार्यकर्ता 1) ( सहायिका 19 ) ( आशा सहयोगिनी 67)
रिक्त पदों की केंद्रवार पदभार सूचना तथा वीस्तर विज्ञापन इस कार्यालय के अंधी अधीनस्था संबंधित परियोजना कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर देखी जा सकती हैं रिक्त पदों के संबंध में चयन प्रक्रिया आवेदन पारूप आदि के संबंध में वासित सूचना संबंधित परियोजना कार्यालय अथवा विभागीय वेबसाइट hh/wcd.rajasthan.gov.in
इस वेबसाइट पर जाएं
आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे उम्मीदवारों को नीचे दिए गए पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा। इसके लिए आवेदन करने से पहले सभी पात्रता मानदंडों की जांच करें। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी विवरणों की जांच करने के लिए विभाग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना को भी चेक कर ले।
- आवेदन-कर्ता जिस ग्राम पंचायत के लिए आवेदन कर रहा है उस ग्राम पंचायत का स्थानीय निवासी होना चाहिए.
राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2020-2021 के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है।
- अधिकतम शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकतालिका या प्रमाण पत्र. (Educational Certificates)
- सेकेंडरी की अंक तालिका या प्रमाण पत्र. (10th Marksheet and Certificates)
- मूल निवासी प्रमाण पत्र/ मतदाता पहचान पत्र/ राशन कार्ड / आधार कार्ड.
- विधवा /परित्यक्ता /तलाकशुदा प्रमाण पत्र.
- RSCIT का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र विशेष योग्यता हेतु (If required)
- कार्यानुभव प्रमाण पत्र (सहायिका /आशा सहयोगिनी / साथिन के रूप में 1 वर्ष का कार्यानुभव)/ ज्योति योजना लाभार्थी होने का प्रमाण पत्र.
- अनुसूचित जाति / पिछड़ा वर्ग / अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र
- बीपीएल कार्ड (केंद्र सरकार की सूची में सम्मिलित) एवं अन्य दस्तावेजों की प्रमाणित छायाप्रति अनिवार्य रूप से करें.
राजस्थान सरकार ने बच्चों के पोषण तथा महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकारी बयान के अनुसार इसके तहत अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 7000 हजार रुपये प्रतिमाह, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 5300 रुपये प्रतिमाह और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 4000 रुपये प्रतिमाह होगा।
आपको बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय केन्द्र सरकार और राज्य सरकार 60 अनुपात 40 के अनुपात में वहन करती हैं। लेकिन राज्य सरकार अपने अंश की हिस्सा राशि के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को 2400 रुपये, 1750 रुपये और 1700 रुपये अतिरिक्त राशि के रूप में प्रतिमाह दे रही है। अब इस अतिरिक्त राशि में क्रमशः 100 रुपये, 50 रूपए तथा 50 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है। इस निर्णय से राज्य सरकार पर हर साल लगभग 10 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आयेगा।